


नवगछिया :- बांका कोर्ट में चल रहे एक मामले मे फरार चल रहे दो वारंटी को नवगछिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों वारंटी नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी संजीव चौधरी एवं बमबम चौधरी बताए जाते हैं. गिरफ्तार दोनों वारंटी को बांका पुलिस को सौंप दिया गया.
