नवगछिया | नवगछिया पीएचसी के अंतर्गत पेड मोबलाईजर के तौर पर काम करने के एवज में रूपये की मांग करने पर काम से हीं हटा देने का मामला प्रकाश में आया है। पेड मोबलाईजर के तौर पर काम करने वाली सात महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की हैं। महिलाओं ने बताया की हम सभी 2014 से पेड मोबलाईजर के रूप में शहरी क्षेत्र संभाग 2 में काम करती आ रहीं है। लेकिन हमारा पारिश्रमिक भुगतान आधा अधूरा हीं हो पाया है।
इधर हम सभी लंबे समय से भुगतान के लिए पीएचसी प्रभारी से आग्रह कर रहे है। लेकिन हमारे आग्रह को बार बार ठुकराया दिया जाता हैं। जिससे हमसभी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जब हमारे द्वारा भुगतान की मांग की गई तो हमे सीधे काम से हीं हटा देने का निर्देश दिया गया हैं। आखिरकार एक भूख इंसान कब तक कार्य कर सकता हैं। हमारी मांग है की हमारा भुगतान जल्द किया जाए एवं हम सभी को नियमित किया जाए। वहीं मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा की नवगछिया पीएचसी प्रभारी से मामले की जानकारी ली जायेगी।