नवगछिया शहीद टोला के शंभू जायसवाल ने गोपालपुर थाना में आवेदन देकर बकाया राशि ब्याज सहित मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसमें हाजीपुर के दीपनगर काॅलनी के रोहनी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रविशंकर सिंह, विकास कुमार व विक्रम कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. बताया कि बकाया राशि का तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी.
आवेदन में शंभू जायसवाल ने लिखा है कि नवगछिया में कुमार ट्रेडिंग के नाम से मकई की खरीद-बिक्री करते हैं. वर्ष 2019 में मकंदपुर चौक स्थित राज पैलेस होटल में ब्रोकर शैलेन्द्र सिंह के समक्ष रोहिनी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रविशंकर सिंह, विकास कुमार व विक्रम कुमार के साथ बैठक में मकई का भाव तय हुआ था.
मैंने 2019-20 में तीनों व्यक्तियों के फर्म में कुल 52 लाख, 19 हजार, 835 रुपये का मकई सप्लाई दिया. उपरोक्त तीनों ने मेरे बकाया में से 40 लाख 11668 रुपये विभिन्न बैंक खातों से मेरे बैंक खाते में अदा किये. शेष रुपया मांगने पर टाल-मटोल करते रहे. अब जब ब्याज सहित अपना बकाया मांगता हूं तो धमकी देता है कि रुपया भूल जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगा. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.