


नवगछिया के नया टोला इलाके में बकाया रुपये मांगने पर रवि कुमार और उसके दोस्त सोनू कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया गया। घायल रवि कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित के अनुसार, गुड्डु कुमार के पास 23 सौ रुपये का बकाया था, जिसे मांगने पर मील टोला के चिंटू कुमार, कन्हैया कुमार, राजीव कुमार और गुड्डु कुमार ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जब रवि कुमार का दोस्त सोनू कुमार उसे बचाने के लिए आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया।
