


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनगंंज सुकटिया बाजार निवासी सविता देवी पति विनोद साह ने बकाया रुपये मांगने पर बडी मकंदपुर के मदन कुमार व रतनगंज के कपिलदेव साह, गीता देवी ,रंजीत कुमार साह,मुकेश साह व डोली देवी पर गाली गलौज कर मारपीट कर अपने पुत्र राजा कुमार का हाथ तोडने का आरोप लिखित आवेदन देकर लगाया है .आवेदन में सविता देवी ने लिखा है कि पंजाब से कमा कर आने पर मेरे पुत्र राजा कुमार से मदन कुमार जो कि कपिलदेव साह के दामाद है ने बारह हजार रुपये उधार लिया था.उक्त राशि मांगने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

