


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में बकरी चोरी का मामला प्रकाश में आया है. वही पशु मालिक भवानीपुर निवासी खेसारी यादव का पुत्र बीरेंद्र कुमार ने बताया की मेरी बकरी खेत में चर रही थी इसी बीच सुवाली यादव का पुत्र अपने एक साथी के साथ बाइक से उतरा और खेत में चर रहे बकरी को मेरे सामने में बोरा में कर के बाइक से लेकर भाग गया मै ने बोला मेरा बकरी है लेकिन वो बोला नही तुम्हारा नही है. और बकरी लेकर भाग गया. इसको लेकर रंगरा थाना में आवेदन भी दिया गया है.

