


नवगछिया । भवानीपुर थानांतर्गत ग्राम बीरबन्ना से बकरी चोरी की सूचना पर भवानीपुर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई 04 बकरी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 50/25, धारा- 341 (4)/305/317 (2) बीएनएस के तहत कांड दर्ज कर अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में साकिन-थाना झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह पिता राजकुमार सिंह, साकिन-थाना बिहपुर निवासी मो कारे अली पिता मो जमाल अली को भ्रमरपुर बिहपुर एवं झंडापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
