


नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना से मंगलवार की रात्रि उचक्कौं द्वारा बकरी चोरी को लेकर अहले सुबह चौक चौराहे पर चर्चा का कौतूहल बना था। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे चार बकरी के साथ इंदिरा मंच चौक भ्रमरपुर से डुम्मर हार्ट जा रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। घटना को लेकर बीरबन्ना निवासी समीना खातून ने बकरी चोरी को लेकर खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया निवासी मेघु सहनी, बिहपुर निवासी कारे अली एवं झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया की बीरबन्ना से चोरी की गई चार बकरी के साथ मानसी एकनिया निवासी मेघु सहनी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
