


प्रतिनिधि नारायणपुर : प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गाँव में बकरी विवाद में महिला को मारपीट कर आँख का डिम्मा निकाल कर जख्मी किया.पीङित महिला अनिता देवी ने गुरूवार को अजय यादव, अमन यादव, रंजन देवी के खिलाफ भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया महिला का मेडिकल करवाया गया है डाक्टर के रिपोर्ट के अनुसार महिला के आँख पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
