24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की हत्या मामला का हुआ उद्भेदन
नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना के गरैया बहियार स्थित बासा पर महिला की हत्या के मामले में 24 घंटा के अंदर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं । हत्याकांड के आरोपित जगतपुर निवासी मोनी कुमारी है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि बीते शनिवार 20 अप्रैल की शाम परबत्ता थानान्तर्गत गरैया बहियार स्थित बासा में सो रही वृद्ध महिला जगतपुर निवासी जिया लाल यादव की पत्नी हरिया देवी उम्र 70 वर्ष की हत्या ईटा-पत्थर एवं धारदार हथियार से कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी .
इस संबंध में मृतक महिला के पुत्र के बयान परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड के गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसमें थानाध्यक्ष परबत्ता एवं डी०आ०यू० नवगछिया को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना के महज 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी अभियुक्त मोनी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के पश्चात एफ०एस०एल० टीम भागलपुर द्वारा जांच के क्रम में महिला के नाखून, बाल एवं पहने कपड़े से मृतिका हरिया देवी का ब्लड पाया गया एवं पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बतायी कि घटना से एक दिन पूर्व इनकी बकरी मृतिका के खेत में भुट्टा चर गई थी. जिसे लेकर मृतिका महिला ने इन्हें काफी गाली-गलौज किया था. जिससे दुखी होकर बासा में सो रही हरिया देवी के ऊपर ईटा पत्थल से हमला कर दी. जिससे हरिया देवी अधमरी हो गई. इसने अपने अपराध को छुपाने के लिए बासा में रखा बॉस का फरही से गर्दन काट दिया । घटना के उद्वेदन के बाद नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस छापामारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया जाता हैं ।