


नवगछिया के परवत्ता थाना के बोतल टोला निवासी विशाखा देवी ने सड़क पर बकरी के पेशाब करने के विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाई है. इस संबंध में गांव के ही मनोज मंडल, रिंकू देवी, विकास कुमार उर्फ भोलू , रंजीत मंडल को आरोपित बनाया है. बताया कि मुझे बचाने आई तीनों बेटियों के साथ भी आरोपित ने मारपीट किया. उसके साथ छेड़खानी भी किया.

