5
(1)

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शांति पूर्ण तरीके से बकरीद मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने की. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अनुमंडल कार्यालय सभागार में बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए दो बार बैठक की गयी. पहली बैठक विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ हुई और दूसरी बैठक शांति समिति के सदस्यों के साथ की गयी. जनप्रतिनिधियों इसे लेकर आवश्यक सुझाव भी दिया. उनका सुझाव काफी महत्वपूर्ण था. बताया गया कि बकरीद के मौके पर ईदगाह, मस्जिद व अन्य जगहों पर नमाज अदा की जाती है. इसके पश्चात सभी लोग अपने-अपने घरों में जाकर पशुओं की कुर्बानी देते हैं. इसे लेकर 82 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर करी नजर रखी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक टीम लगातार कार्य कर रही है. सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि कोई भी भ्रामक खबर हो तो उस पर कार्रवाई करें. गलत खबर की सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दें. शांति समिति के सदस्यों से भी कहा गया कि आपके क्षेत्र में यदि कोई भ्रामक खबर फैल रही है, तो आपलोग भी छोटा वीडियो बनाकर उस खबर का खंडन कर दें. लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों को बधाई दी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है. यदि आवश्यक हो तभी दिन के समय घर से निकलें. सुबह व शाम के समय घर से निकलें. दोपहर में घर से निकलने से बचें. मौके पर बिहपुर जिला परिषद सदस्य मोइन, मोही उद्दीन, राजेंद्र यादव, पारसनाथ साहू, इरफान आलम व अन्य लोग मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: