नवगाछिया थाना परिसर में बकरीद को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग शामिल हुए. बीडीओ गोपाल कृष्ण ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. इस दौरान थानाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें. मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, फैयाज, मोहिद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर भी पुलिस रख रही नजर
वहीं, भवानीपुर ओपी परिसर में शुक्रवार की संध्या ईद उल जोहा बकरीद को लेकर एडिशनल प्रभारी बसंत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. बताया गया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर एसआइ अवधेश राम, एएसआइ मुकेश कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबू साहेब, अब्दुल रहमान, वजाहत हुसैन,रमेश कुमार, अमित कुमार, जवाहर शर्मा, गोपाल शर्मा, रुस्तम खां सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. वहीं, रंगरा ओपी में बकरीद पर्व शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल ने कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस व्हाट्सअप व फेसबुक पर नजर रख रही है. बैठक में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मु. गफ्फार, मु. इश्तेखार, छंगुरी मंडल व अन्य लाेग मौजूद थे.