नवगछिया : झंडापुर थाना परिसर में शनिवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता और संचालन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया।
बैठक में अधिकारियों ने लोगों से बकरीद के नमाज और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बकरीद के दौरान नमाज के समय थाना क्षेत्र के सभी मस्जिद और ईदगाहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक शांति और सद्भाव बिगाड़ने या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कुर्बानी के बाद जानवर के बचे अवशेषों को यत्र-तत्र फेंकने के बजाय गड्ढा खोदकर उसमें डालने और ऊपर से मिट्टी डालने की अपील की गई। साथ ही कुर्बानी का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने से बचने की सलाह दी गई।
बैठक में सरपंच ब्रजेश चौधरी, सत्यम कुंवर, मो. इरफान आलम, नवीन चौधरी समेत बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग उपस्थित थे। बताया गया कि थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में 17 तारीख की सुबह सात से आठ बजे तक बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।