


नवगछिया। रविवार को पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने बकरीद त्यौहार को लेकर फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आपसी सांप्रदायिक भाईचारा बिगाड़ने व अफवाह वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। फ्लैग मार्च के दौरान बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।

