भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।बकरीद के शुभ अवसर पर पूरे शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम प्रशासन जुट गई है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार भागलपुर नाथनगर के चंपानाला पुल के पास कूड़ा डंपिंग को लेकर पहले 2 गड्ढे किए जाते थे परंतु इस बार 2 गड्ढे के बदले 4 गड्ढे किए जा रहे हैं जिससे कूड़ा कचरा इधर उधर ना रहे और शहर स्वच्छ दिखे।
स्थानीय पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर को पूरे चंपानगर वासियों की ओर से धन्यवाद दिया और कहा यह बकरीद पर्व भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है।
भागलपुर इसकी मिसाल है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर भागलपुर शहर पर विशेष रहती है इसके लिए उन्हें भी भागलपुर वासियों की ओर से धन्यवाद दिया।