

भागलपुर/ निभाष मोदी

पूरे भारतवर्ष से कई नामचीन संत महात्मा करेंगे शिरकत, कार्यक्रम बक्सर में 137 बीघे में 7 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा आयोजित
भागलपुर,बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया । बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनि कुमार चौबे के द्वारा आयोजित आगामी 7 से 15 नवंबर तक अहिरौली बक्सर में विशाल सनातन संस्कृति समागम आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे पूरे भारतवर्ष से नामचीन संत महात्मा पहुचेंगे एवम कुंभ के.

मेले की भांति यह आयोजन भी 137 बीघे के विशालतम जगह पर हो रहा है। इसके निमित भागलपुर कमिश्नरी के सभी सामाजिक, धार्मिक, एवं राजनीतिक संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अश्विनी कुमार चौबे भी जुड़े । बैठक में कई तरह की वार्ता की गई । भागलपुर से लोगो को कैसे ले जाया जाए इस मुद्दे पर भी बात चीत की गई । इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद थे ।
