नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में सत्र 2019-20 में दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एक स्वर्णिम मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मंगलमय समारोह का मंच संचालन विद्यालय परिवार के प्रशासक डीपी सिंह ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत इस समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित जनों के अभिनंदन से की गई. इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, संयुक्त सचिव शिव कुमार पंसारी, सदस्य बाल कृष्ण पंसारी, प्राचार्य नवनीत सिंह एवं मुरारी लाल पंसारी, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावकगण उपस्थित थे. अपने संबोधन में उपाध्यक्ष श्री रुंगटा ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले समय में ये बच्चे हमारे देश के स्तंभ होंगे.
इस उपलक्ष्य में प्राचार्य, प्रशासक, शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं अभिभावकगण ने भी बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए अपने भाव व्यक्त किए. तदनुसार सभी पंद्रह विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्र आदित्य ने विद्यालय की विशालता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की योग्यता और उदारता की चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी इतने ऊँचे स्थान पर पहुँचे है तो इसका सम्पूर्ण श्रेय इस विद्यालय और गुरुदेवों का है. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि इस समारोह की सफलता का श्रेय हमारे शिक्षकगण को दिया जाता है.