नवगछिया : बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की उपासना का पर्व बसंत पंचमी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती परिसर में सरस्वती पूजन पूरे मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल, सभी शिक्षकगण, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद छात्रों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की वंदना और आरती की। जयघोष से पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय हो गया।
विद्यालय के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल ने इस अवसर पर कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी हैं, उनकी कृपा से ही व्यक्ति अपने जीवन में उन्नति करता है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन के साथ पढ़ाई में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने मां सरस्वती से विद्यालय की प्रगति और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूजा संपन्न होने के बाद छात्रों को प्रसाद वितरण किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई है, और छात्र-छात्राएं नियमित रूप से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। विसर्जन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
पूजनोत्सव में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने श्रद्धा व भक्ति के साथ मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।