नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने विद्यालय में झंडोतोलन किया और एनसीसी व स्काउट एंड गाइड बटालियन की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करते हुए उन्होंने विद्यालय के विकास कार्यों की चर्चा की और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय के शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, “घायल परिंदा है तू” और “आज दिल पर हाथ रख कर” जैसे गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों के माध्यम से अपने मनोभाव व्यक्त किए और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुमंडल कार्यालय में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और नवगछिया की शान “सती बिहुला विषहरी” की भव्य झांकी प्रस्तुत की। इस झांकी ने दर्शकों को नवगछिया की सांस्कृतिक धरोहर और गौरव से परिचित कराया।
इस भव्य समारोह का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल ने किया। विद्यालय प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डी.पी. सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, डॉ. बी.एल. चौधरी, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अशोक केजरीवाल, मोहनलाल चिरानिया, नीरज चिरानिया, पारस खेमका सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के इस आयोजन ने देशभक्ति और सांस्कृतिक समरसता का अनूठा संदेश दिया और उपस्थित दर्शकों को प्रेरणा से भर दिया।