विद्यालय के कार्यालय में शिक्षक निखिल चिरानिया कर रहें रजिस्ट्रेशन
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का तीसरा अंक नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं मौके पर जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के स्कूल कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया ने बताया कि यह तीसरा अंक बाल भारती विद्यालय,
गौशाला रोड के प्रांगण में किया जाएगा जिसमें विद्यालय के.
प्रतिभावान बच्चे शामिल होकर अपना प्रतिभा दिखाएंगे उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन विद्यालय के कार्यालय में प्रारंभ हो गया है विद्यालय के बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिसका पहला पड़ाव लिखित परीक्षा होगी जो विद्यालय में ही आयोजित होगी अभी रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ है । रजिस्ट्रेशन समापन के बाद एडमिट कार्ड निर्गत किया जाएगा इसके बाद लिखित परीक्षा होगी । वहीं परीक्षा के बाद परिणाम के बाद सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा प्रतियोगिता का पहला स्तर है जहां से छात्र-छात्राओं का चयन प्रखंड स्तरीय उसके बाद जिला स्तरीय होगा ।
वहीं कार्यक्रम कोडिनेटर नें बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालय के कार्यालय एवं विद्यालय कोडिनेटर से संपर्क कर सकतें हैं । स्कूल में छात्र-छात्राओं का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है । बुधवार तक लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो गया है । और बाकी सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन जारी है ।