नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के परिसर में 5 दिवसीय समर कैम्प का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूँगटा, प्रभारी सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोशाध्यक्ष अशोक गोपालका , कार्यकारिणी सदस्य विनोद खंडेलवाल, प्रवीण केजरीवाल, डॉक्टर बी पी सिंह ,पूर्व एडीएम जयशंकर मंडल , नरेश केडिया, वीरेंद्र सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ववलन कर किया. अतिथियों ने अपने संबोधन में इस तरह के कैम्प लगाने और बच्चो को सम्मलित होने के लिए साधुवाद दिया।
साथ ही भविष्य में पठन पाठन के साथ सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे अन्य कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा दी. विद्यालय के प्राचार्य श्री नवनीत सिंह ने आये हुए अतिथियो का स्वागत किया और अपने स्वागत संबोधन में इस कैम्प के आयोजन के विषय मे बताया. मंच संचालन करते हुए विद्यालय के प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्चों को शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस कैम्प में बाल भारती के दोनों ईकाई के 250 छात्र- छात्राएं सम्मलित हो रहे है. जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधि जैसे नृत्य,/जुम्बा, एरोबिक्स, कब्बडी , संगीत , चित्रकार, क्राफ्ट, कुकिंग, फैशन शो आदि सम्मलित है. कार्यक्रम को संचालित करने के लिए बाल भारती के प्रभारी र्कौशल किशोर जायसवाल, निभास मोदी, वागीश झा, निखिल चिरानियाँ, विकास पांडेय,
गुड्डू, राजीव कुमार, मनोज कुमार, पूनम मवंड़िया, ममता सिंह,अंकिता कुमारी, प्रज्ञा गुप्ता, नीतीश झा आदि सक्रिय रूप से भूमिका अदा कर रहे है. विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र- छात्राएं आस्तिक सिंह,केशव सराफ,आर्यन कुमार,दीक्षा अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल,कोमल मवंड़िया भी इस कैम्प में सम्मलित होकर कैम्प को सफल बनाने में भूमिका निभा रहे है. इस अवसर पर शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे.