नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के परिसर में 5 दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह के स्वागत भाषण से हुआ. इस अवसर पर आज फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें 70 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया. सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के शिक्षक वागीश झा ने तुझे सूरज कहूं या चंदा गीत गाकर समा बांध दिया. विद्यालय प्रबंधन के प्रभारी सचिव अभय प्रकाश मुनका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पढ़ाई के साथ साथ सह पाठयक्रम गतिविधियां मैं भी जरूर भाग ले जिससे कि आपका समुचित विकास हो सके.
कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं. विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना कार्य घर पर खुद करें एवं अपने माता-पिता की बातों को अवश्य सुने. उन्होंने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं इसलिए आप खूब मन लगाकर पढ़ें और अपने परिवार के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन करें.
समर कैंप में नृत्य ,एरोबिक्स ,कबड्डी ,संगीत , चित्रकारी, फैशन शो ,शूटिंग ,कबड्डी, खो खो ,एथलेटिक्स आदि का प्रशिक्षण दिया गया था. कैंप में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने सभी धन्यवाद ज्ञापन किया. विद्यालय के शिक्षक निखिल चिरानिया ने मंच संचालन का कार्य किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, समाज सेवी नरेश केडिया, प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, पूनम मवांडिया, ममता सिंह निभास मोदी, प्रज्ञा गुप्ता, अंकिता रमन, नीतीश झा,विकास पांडे, निशीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार एवं बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे. समर कैंप में छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देने वाले सभी प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.