बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री नवनीत सिंह ,प्रशासक डी पी सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। प्रियांशु राज ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, साक्षी कुमारी ने 95% अंक लाकर दूसरा स्थान अक्षय कुमार गर्ग ने 94.4 प्रतिशत लाकर तीसरा स्थान, आस्तिक सिंह एवं नीतीश कुमार ने 94.2%प्रतिशत अंक लाकर चौथे स्थान पर, स्वास्तिक आनंद एवं राधिका सर्राफ 93.8 प्रतिशत लाकर पांचवें स्थान प्राप्त किया। 90% से ज्यादा अंक लाने वाले दूसरे छात्र छात्राओं में अर्चित मावंडिया 93.6%, स्वपनील 92.8%, ऋतुराज 92.8%, कृष्णम नयन 92%, मानसी सिन्हा 91.6℅, वर्षा राजन 91.4, अभिमन्यु 90.4, आदित्य कुमार 90.4% अंक अर्जित किए।
विद्यालय के 20 छात्र छात्राओं ने 80% से अंक ज्यादा अर्जित किए। विद्यालय के इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रुंगटा, सचिव श्री जगदीश प्रसाद मावंडिया, संयुक्त सचिव शिव कुमार पंसारी ,प्रमोद कुमार केडिया , सदस्य बालकृष्ण पंसारी, प्राचार्य बालभारती श्री मुरारी लाल पंसारी जी ने छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रुंगटा जी ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकों को दिया।