भागलपुर/ निभाष मोदी
कोरोना काल में परिवार के किसी भी सदस्यों की मृत्यु होने पर बच्चों को दी जाएगी राशन व इंदिरा आवास
भागलपुर, 14 वर्षों से कम उम्र के बच्चों को कहीं होटलों में तो कहीं प्रतिष्ठानों में काम कराया जाता है जिससे उसका बचपन छीन जाता है ना तो वह पढ़ाई कर पाते हैं और ना ही बचपन में चहुमुखी विकास के लिए कुछ सोच पाते हैं इसी विषय को लेकर कवायद शुरू की है बाल श्रमिक आयोग आज इसी बावत सर्किट हाउस में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई बाल श्रमिक आयोग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे, बैठक की अध्यक्षता बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने की। इस बैठक में बाल श्रम से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
वही बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाएगा , उन्होंने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति जो किसी भी संस्थान दुकान ईट भट्ठा होटल डॉक्टर नेता एवं पदाधिकारियों के अलावा अन्य जगहों पर काम करता है तो उसे विमुक्त कराकर अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल भेजना है साथ ही बच्चों की पहचान करना है जो कोरोना काल में उसके परिवार के.
किसी भी एक सदस्य मृत्यु हो गई हो उनके लिए इंदिरा आवास और राशन की व्यवस्था करना है। वही लोगों में जागरूकता लाने को लेकर शहर के सभी प्रखंड मुख्यालय, बाजार, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, और वैसे सभी भीड़ भाड़ वाले वाले जगहों पर इसके प्रचार प्रसार के लिए बैनर पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।