भागलपुर/ निभाष मोदी
समवेत और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वावधान में पांच प्रखंड के 25 गांव एवं जिला मुख्यालय के लोग हुए शामिल
भागलपुर,सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत भागलपुर एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर में पांच प्रखंड के 25 गांव एवं जिला मुख्यालय के कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के तहत कैंडल मार्च एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया, संस्था की निदेशक वर्षा ने बताया कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष में 300 से ज्यादा जिलों में प्रारंभ किए जा रहे,
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भागलपुर के कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक संस्था के कार्यकर्ताओं शहर की बेटियों महिलाओं के द्वारा बाल विवाह जागरूकता हेतु मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली गई साथ ही उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है इसको रोकने के लिए अच्छे कानून भी हैं और सरकार अपने स्तर पर भी कार्य कर रही है लेकिन सबसे पहले हमें जागरूक होने की जरूरत है।