


नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बलहा निवासी उषा देवी ने अपने सोलह वर्षीय पुत्री के अपहरण का मामला भवानीपुर ओपी में दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में उस आदि भी कहती है कि सात जुलाई को घर से बाजार वह निकली थी उसके बाद वापस घर नहीं आई खोजबीन का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिली।

दिए गए आवेदन में उसने मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत जगदीशपुर निवासी कुंदन साह लहेरी, अरविंद लहरी और मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी गणेश साह,टुनटुन साह की मां, बूटनी साह, मोती साह नंदकिशोर साह को नामजद किया है।
