


ईद पर नमाज पढ़ने आने वालों के साथ मारपीट की दी धमकी
विरोध में सैकड़ो नमाजी व ग्रामीण भवानीपुर थाना पहुंचकर दबंगों के विरुद्ध दिया आवेंदन
कार्यवाई की मांग
नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाहा सामूहिक मस्जिद में ईद के मौके पर नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को स्थानीय लोगों द्वारा डराने व हड़काने का मामला प्रकाश में आया है। जिस कारण बलाहा गांव का माहौल गर्म हो गया है। वही इसके विरोध में रविवार को सैकड़ो नमाजियों एवं ग्रामीणों ने भवानीपुर थाना पहुंचकर दबंगो के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाई की गुहार लगाया है। आवेदन में लिखा है कि बलाहा स्थित सामूहिक मस्जिद में वर्षों से नमाज अदा करते आ रहे हैं। वही बिरबन्ना निवासी अभियूक्त मो ग्यास पिता मरहूम माँगन अली, बलाहा निवासी मो इजहार, मो इनाज दोनो पिता मो शमशुल उर्फ कारे, मो शमशुल उर्फ कारे, मो इलियास उर्फ इलो, मो अयूब, बिरबन्ना निवासी मो आबिद सभी अभियूक्त मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकता है और कहता है कि तुमलोगों को जुम्मा व ईद का नमाज नही पढ़ने देंगे। आरोप है कि ये सभी अपराधी प्रवृति के हैं। जबरन मस्जिद पर कब्जा किए हुए हैं।

अभियूक्तगन करीब 5 वर्षों से मस्जिद के आय-व्यय का हिसाब नही दिया है। मस्जिद के आमदनी का 4 लाख रूपीए गबन करने का आरोप लगाया है। हिसाब मांगने पर झूठे केस में फंसाने का धमकी देता है। रविवार को अभियुक्तों ने ग्रामीणों को गाली-गलौज किया और कहा, यहां नमाज पढ़ने आएगा तो मस्जिद के नजदीक ही मारकर बर्बाद कर देंगे। लिखा है कि मस्जिद के पैसे का गबन करने के उद्देश्य से दबंगों द्वारा ऐसा किया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों के द्वारा अलग कमिटी का गठन ग्रामीणों के सहमति से किया गया है। नए कमिटी को लेकर सभी ग्रामीण एकजुट है। इसके बावजूद सभी मनमाने तरीके ग्रामीणों की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है। ग्रामीणों ने दबंगों पर जांचोपरांत ऊचित कार्यबाई की गुहार लगाया है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि आपसी मनमुटाव है, दोनो पक्षों को समझा दिया गया है। अशांति फैलाने वालों को बक्सा नही जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
