


नारायणपुर – प्रखंड के आशा उपेंद्र सेवा सदन बलाहा के प्रांगण में प्रखंड जदयू ने बिहार लेनिन के नाम से विख्यात बाबू जगदेव प्रसाद की सौवीं जयंती मनाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल पटेल व संचालन रंजीत मंडल ने किया. पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव की प्रेरणा से जदयू समाजवाद की राजनीतिक को आगे बढा रहे है. वरिष्ठ जदयू नेता सुदामा साह ने कहा कि जगदेव बाबू गरीब शोषित के आवाज थे. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू समाजवाद का बड़ा दर्पण है. मौके पर मनीष नागर, अमिताभ शर्मा ,बबलू सिंह, अमित कुमार,अमर कुमार, दयानंद पंडित, सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
