


नवगछिया – नारायणपुर के बलाहा गांव स्थित आरा मिल को वन विभाग के पदाधिकारियों ने पुनः सील कर दिया है. जानकारी मिली है कि उक्त आरा मिल को भैयारी विवाद के कारण पूर्व में भी अगले आदेश तक के लिये सील कर दिया गया था. लेकिन इनदिनों अनाधिकृत रूप से फिर आरा मिला का सील तोड़ दिया गया था. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह ने मौके पर पहुंच कर आरा मिल को अगले आदेश तक के लिये फिर से सील कर दिया है.
