नारायणपुर जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत के आशा-उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा भागलपुर के प्रांगण में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर एवं अभिषेक राज कुशवाहा उर्फ़ जीतू के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग स्वाथ्य निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया.यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया.शिविर में कैंसर जैसे भयानक बीमारी से संबंधित बीमारी का निःशुल्क जांच किया गया .
डाॅक्टर स्नेहिल स्नेहा ने बताया कि जांच ही नहीं जांच के उपरांत कैंसर रोगी के इलाज में भी सहयोग करने का प्रयास करने का काम किया जायेगा. डा. राहुल प्रकाश ने कहा कि समुदाय में मुख्यतः तीन तरह की कैंसर सबसे ज्यादा पाई जाती है अगर समय से इसकी जांच की जाए तो आसानी से कैंसर को कम कर सकते है.
कार्यक्रम में सामुदायिक स्तर पर कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे कैंसर को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया कम हुई है. डा. अनुराधा बताती है कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैंसर के लक्षण को आरंभिक स्तर पर ही पहचान की जाए और उसका तत्क्षण इलाज किया जाए.इस सेवा शिविर को सफल बनाने में वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा,अंकुश राज, प्रदीप सहित युवाओं का भरपूर सहयोग मिला.