नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव स्थित ब्राईट चिल्ड्रेन एकेडमी परिसर में मंगलवार को विद्यालय परिवार के सानिध्य में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन कुमार यादव विशिष्ठ अतिथि सोशल एक्टिविस्ट मासूम रशीद उर्फ छोटु ने फीता काटकर शुभारंभ किया।संबोधन में अतिथि ने बच्चौं को प्रोत्साहित करते हुए अभिभावक को बच्चों के शारिरिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक बताया।उद्धघाटन प्रतियोगिता में जूनियर सेक्सन के बच्चों ने भाग लिया जिसमें बोड़ा दौड़,
मेढक दौड़,बैलून दौड़,बैलून एण्ड कप चायलैंज शामिल थे।नार्मल दौर में अंकित कुमार प्रथम स्थान,बैलून एण्ड कप चैलेंज में अर्णव कुमार एवं मेढक दौर में अज्जू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू कुमार संजीव ने बताया की पढाई के साथ साथ बच्चौं के शारीरिक विकास के लिए सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है।प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट,कैरमबोर्ड,खोखो,रस्सी कुद समेत विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता शामिल है। मौके पर ब्राइट चिल्ड्रेन एकेडमी के शिक्षक,शिक्षिका,शिक्षकेत्तर कर्मी,छात्र छात्रा एवं अभिभावक मौजूद थे।