


नारायणपुर : बलाहा पेट्रोल पंप पर रविवार की रात्रि एक शराबी द्वारा हसुआ लेकर हंगामा करने व शराब की नशे में पंप मालिक और वहां के कर्मियों को गाली गलौज करने मामले में सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने शराबी को हिरासत में ले लिया. इससे पहले पंप मालिक ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन शराबी व्यक्ति समझने के लिए तैयार नहीं था.हंगामा कर रहे शराबी को पंप मालिक और पंपकर्मी ने पीटा . भवानीपुर पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कारवाई की जायेगी.

