नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव स्थित ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल में शुक्रवार को प्रधानाचार्य डा.चंदन कुमार के नेतृत्व में छात्राओं को आत्म स्वावलंबी बनाने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना एवं सर्व शिक्षा अभियान बिहार पटना के तहत नवमी कक्षा से बारहवीं कक्षा के बालिकाओं के बीच 24 दिनों का कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षक बेबी देवी के द्वारा छात्राओं को मिडिल पच,अपर पंच,लोअर पंच,
मिडिल किक और स्वरक्षा हेतु अनेक काता समेत अन्य तरह के किक पंच की जानकारी बताए गए है। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा चंदन कुमार ने देते हुए बताया की इस आयोजन से बालिकाएं खुद ब खुद आत्म रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। ऐसा आयोजन विभाग द्वारा समय समय पर सभी विद्यालय में होना चाहिए। जिससे बच्चों में जागरूकता और खुद की रक्षा हेतु अग्रसर रहेगा। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी समेत अन्य सहयोगियों में शंकर कुमार,कुमार गौरव,कंचन माला,सोनिया रोज, मुकेश कुमार,अनिस्का कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी,गुनगुन कुमारी ,रिया कुमारी, दिव्या कुमारी समेत अन्य छात्राएं मौजूद थी।