


नवगछिया – बॉल बैडमिंटन खेल में राष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी प्रज्ञा भारती को इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल ने सम्मनित किया है. इस अवसर पर जिला पार्षद ने कहा कि प्रज्ञा जैसी लड़की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. विपिन ने कहा कि नवगछिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकारी उपेक्षाओं के कारण यहां के खिलाड़ियों को उचित मुकाम नहीं मिल पा रहा है. इस अवसर पर ताईक्वांडो के अन्तर्राष्ट्रीय कोच फाइटर जेम्स, राजेंद्र प्रसाद मंडल मौजूद थे.
