बिहपुर : बुधवार को बिहपुर के रेलवे इंजीनियरींग मैदान में भी नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ ने यंग अचीवर अवार्ड पाने वाले घनश्याम को सम्मानित किया।सम्मान समारोह का नेतृत्व व संयोजन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा समेत खिलाड़ी अविनाश शर्मा,रवि राहुल ,आदित्य राज,मुकुल,मु.सैफ,अजीत,बिट्टू,गुलशन,पुष्कर,अमित,अभिषेक, सन्नी व सूरज आदि मौजूद थे।
बाल बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम ने कई किताबें भी लिखी है।वहीं घनश्याम का चयन साथ ही 2024 में नेपाल के काठमांडू में होने वाले नेबुल टैलेंट इंटरनेशनल प्रोग्राम के लिए धनश्याम का चयन कर लिया गया है।बता दें कि दिल्ली के रोहिणी में बिहपुर के घनश्याम कुमार को आठ अक्टूबर को ग्रीन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 के लिए यंग अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।दिल्ली से लौटने पर बुधवार को घनश्याम को जीबी कालेज में भी सम्मानित किया गया।बता दें कि घनश्याम इसी कालेज के.
छात्र भी है।यहां कालेज के प्राचार्य डा.शिवशंकर मंडल के अगुवाई में प्रो.राजीव कुमार,डा. ममता कुमारी,डा.ए.जमान,डा.दिव्य प्रियदर्शी,डा.मनोज सिंह,डा.राजकुमार प्रसाद,डा.उषा शर्मा,प्रो.मो.हुसैन व प्रो.आलोक अमित ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।बिहपुर जमालपुर वार्ड नंबर आठ निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम ने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के अलावा भी पूर्व में भी चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्विज में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।