जुनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन शुरू
बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य में लोकप्रिय बनाने हेतु अनुदान सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में आज से शुरू हुए 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) के उदघाटन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री -सह- खेलमंत्री,बिहार सरकार सम्राट चौधरी ने कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल व खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जायेगा। राज्य सरकार खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ अपने कैलेंडर के अनुसार संचालित किया जाता है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी। राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिन-रात मेहनत कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग कर रहें हैं। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई राजा राव ने बॉल बैडमिंटन खेल के विषय में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ हीं साथ बॉल बैडमिंटन खेल के उपलब्धियों को रखा। विशिष्ट अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, बीबीएफआई के संरक्षक पी.रामकृष्ण राव,तोम्बा सिंह,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सोनपुर विनोद सम्राट, ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर, पूर्व प्रत्याशी विजय यादव,
डॉ.सुनील कुमार सिंह थे। अतिथियों का स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल व राज्य सचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल ने किया। मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, अनामिका पासवान, रंजन गुप्ता, राकेश रंजन, शिव नारायण पाल, डॉ.संतोष श्रीवास्तव,शौकत मंसूरी, मुख्य निर्णायक ज्योतिष, पुष्कर देव,नेहा रानी,सतीश कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार,रवि रंजन सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। बालक वर्ग के प्रदर्शनी मैच में कर्नाटक ने बिहार को 35-31 से हराया। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।