नई दिल्ली: भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव के नेतृत्व में एक 9 सदस्यीय शिष्टमंडल ने युवा कल्याण एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खेल की उपलब्धियों और इसकी मान्यता के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की।
प्रो. यादव ने बताया कि बॉल बैडमिंटन को 1959 में मान्यता दी गई थी और इसे अग्रिम पंक्ति के खेलों में लाने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में इस खेल के 6 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है और विभिन्न सरकारी संस्थानों में खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है।
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बॉल बैडमिंटन के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में महासचिव वाई. राजा राव, संयुक्त सचिव गौरी शंकर, शौकत अली मंसूरी और अन्य सदस्य शामिल थे।
राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने यह जानकारी साझा की।