बिहपुर – 9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी गई है .इस प्रीमियर लीग के बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया।
वहीं ए,बी व सी कैटगरी में चयनित संभावित खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी करते हुए बताया कि सेंटर के लिए बादल कुमार व निशांत कुमार पुलिस एकेडमी, राहुल, मुकुल व आशीष नवगछिया पुलिस जिला, छोटू बेगुसराय, रोनित भागलपुर व आशीष आहुजा सीवान.फ्रंट के लिए अंकित कुमार शर्मा, सैफ अली, अमित, राजा, बिट्टू व अजीत नवगछिया, शशिकांत व प्रशांत किलकारी-पटना, राहुल पुलिस एकेडमी व समीर सीवान,
धानी व आयुष सिंध वैशाली, रोहित पटना. बैक के लिए अमन, सूरज, अविनाश, पुष्कर व गुलशन नवगछिया पुलिस जिला,संटु महाराज व कुंदन किलकारी-पटना,लालबिारी व राहुल सीवान,शशांक बेगूसराय,सत्यम आनंद पटना व राणा सिंध पुलिस एकेडमी के नाम शामिल है.बताया गया कि इन खिलाड़ियों की निलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी.