


बिहपुर – 8 से 11 सितंबर तक नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा.बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी.इस प्रीमियर लीग के लिए बीते सप्ताह बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया.इन खिलाड़ियों की नीलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी.
