

1.
14 से 16 जनवरी नारायनपुराम आंध्रप्रदेश में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2020 में खेलने बाले खिलाड़ी अंदर (14) में अजीत कुमार, पुष्कर कुमार, दिनकर कुमार बिहार को तीसरा स्थान (अंदर 17)में सूरज कुमार, आशीष कुमार बिहार को तीसरा स्थान (अंदर 19) में अंकित कुमार शर्मा, अभियास कुमार,बिहार टीम के कप्तान मुकुल कुमार
2.
28 से 30 जनवरी तक मधेपुरा में आयोजित 26 वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया टीम तीसरा स्थान मुकुल बने थे उदयमान खिलाड़ी
(3) 17 से 21 फरवरी तक तमिलनाडु में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने बाले खिलाड़ी राहुल कुमार थे.
कहते हैं खेल गुरू
बाल बैडमिंटन संघ के सचिव खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार ने कहा कि पूरा भारत कोरोना प्रभावित है लेकिन खिलाड़ियों को जहां भी अवसर मिला बेहतर प्रदर्शन किया है उम्मीद है आने वाले साल में बिहपुर पर नवगछिया के खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संघ के सचिव मोहम्मद शमीम उर्फ मुन्ना ने सभी खिलाड़ियों को विशेष रूप से पारितोषिक देने की घोषणा की है.
बिहपुर विधायक बिहपुर खिलाड़ियों को शुभकामना
बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने खिलाड़ियों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि बाल बैडमिंटन संघ के संरक्षक होने के नाते खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उन्हें दोगुनी खुशी मिली है. उम्मीद है वर्ष 2021 खिलाड़ियों के लिए माइलस्टोन साबित होगा.
संघ के अध्यक्ष ने कहा
बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटु सिंह ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल के कई गांव को खेल की नर्सरी कहा जाता है ऐसे में एक बार फिर नवगछिया के खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है
