


नवगछिया – खैरपुर कदवा के बालू घाट से शराब के नशे में दो आरोपियों को कदवा ओपी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी खैरपुर कदवा निवासी कुश कुमार और पूरन कुमार है. मामले की प्राथमिकी कदवा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि दोनो आरोपियों का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडला अस्पताल में कराया गया है. इधर गोपालपुर पुलिस में गोपालपुर गांव से शराब के नशे में बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
