


नवगछिया : बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर पेट्रोल पंप के पास एक बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक अमोद कुमार की मौत हो गई। अमोद कदवा थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला का निवासी था और उसका पिता सिकंदर पासवान है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर मधेपुरा जिला चौसा की ओर जा रहा था, तभी अचानक सामने एक बाइक आने पर ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस घटना में अमोद सड़क किनारे टहल रहा था और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोटें आईं।

कदवा थाना के एएनआई ललन झा ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना में ट्रैक्टर चालक रूपेश कुमार को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
