रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,अब तक भागलपुर बम धमाके में अपने परिजनों और आशियाना गंवा चुके लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट पड़ा जब उनको सांत्वना देने भागलपुर से 6 बार विधायक रह चुके वर्तमान में केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्वनी चौबे परिजनों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे । अब तक किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज आक्रोशित परिजनों ने मंत्री का घेराव भी किया । और जल्द से जल्द सहायता और आशियाना देने की मांग की । इस दौरान मंत्री से बात करते हुए मृतक गणेश सिंह की बेटी पिंकी गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। बाद में मंत्री जी जल्द से जल्द सरकारी सहायता मुहैया कराए जाने की बात करते हुए , वहां से रवाना हुए ।बता दें कि 3 फरवरी की रात काजवलीचक में जोरदार धमाका हुआ था जिसमें 15 लोगो की मौत हुई थी। मामले में कई बेकसूर की जान गई है। उनके परिजन से कई मंत्री नेता विधायक मिलने पहुँचे । लेकिन अब तक किसीने भी किसी तरह की सहायता नहीं की है ।