रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl
भागलपुर,नियम और कानून को ठेंगा दिखाती यह तश्वीर भागलपुर की है । जहां बम धमाके में 15 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के 9 दिन बाद भागलपुर निवासी और भागलपुर विधानसभा का लगातार छह बार प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान में केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे घटनास्थल पर पहुंचे, और बम धमाके के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके मकान जिसे एटीएस और एसआईटी की टीम के द्वारा सील कर दिया गया था ।
सील बंद मकान का ताला खुलवा कर केंद्रीय राज्यमंत्री मकान के अंदर अपने समर्थकों के साथ प्रवेश कर गए । इस दौरान मंत्री जी ने पूरे जर्जर हो चुके क्षतिग्रस्त मकान का काफी देर तक निरीक्षण भी किया । जबकि मंत्री जी के द्वारा ताला खुलवा कर अंदर प्रवेश करने के दौरान पूरा प्रशासनिक महकमा मौजूद था । अब मंत्री जी को कौन बताए कि अगर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के क्षतिग्रस्त मकान के निरीक्षण के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ????