रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर काजवलीचक धमाके के 9 वें दिन गाड़ियों के काफिले के बीच भागलपुर निवासी और केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्वनी चौबे घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किया। इसके बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की उन्हें न्याय और मुआवजा दिलाये जाने का अश्वाशन दिया है।
किसी भी पीड़ित परिवार को अब तक किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला है। परिजनों ने अश्वनी चौबे को सारी जानकारी दी। अश्वनी चौबे ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिली थी उसके बाद से हम परिजनों से लगातार संपर्क में हैं। घटना में कई लोग निर्दोष मारे गए हैं
। उनके मुआवजे के लिए हम मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से मिलेंगे। अपराध की घटना हुई है जाँच होनी चाहिए। बगल के लोग निर्दोष हैं उनको अपराध में टैग करना अनुचित होगा। वहीं घटनास्थल पर देर से पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सम्पर्क में था मेरे संगठन के लोगो यहाँ। मैं उस समय यूपी चुनाव में था इसलिए नहीं आ सका। चुनाव खत्म हुआ है तो मै यहाँ आया हूँ।
बता दें कि 3 फरवरी की रात काजवलीचक में जोरदार धमाका हुआ था जिसमें 15 लोगो की मौत हुई थी। मामले में कई बेकसूर की जान गई है। उनके परिजन से कई मंत्री, नेता और विधायक मिलने पहुँचे ,लेकिन किसीने भी किसी तरह की सहायता नहीं कि है।