4.7
(3)

बाबर को पुलिस ने घर से धर दबोचा, कई कांडों के अभियुक्त चल रहे थे वर्षो से फरार, भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, हुसैनाबाद के कुरैशी टोला (कसाई टोला ) में 24 जून शनिवार को विस्फोट में एक घर जमींदोज हो गए थे , इस धमाके में एक 17 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वही 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे, यह घटना भागलपुर पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी क्योंकि कुछ दिन पहले भी मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में विस्फोट होने से 2 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिसका इलाज पटना में चल रहा है, उस घटना की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि दूसरा विस्फोट भागलपुर में फिर से हो गया, भागलपुर के इस दूसरे लगातार धमाके से मानो पुलिस की नींद ही उड़ गई, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी कर रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से लेकर रेंज डीआईजी एसएसपी और सीटी डीएसपी मामले की जांच में हुए प्रोग्रेस को लेकर पल-पल की रिपोर्ट एसआईटी के सदस्यों से ले रहे है, घटनास्थल पर लगातार डॉग स्क्वायड की टीम एफएसएल लैब की टीम एटीएस की टीम इंटेलिजेंस विभागों की टीम के अलावे कई जांच टीम लगातार जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है ,

भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वही इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है हुसैनाबाद में हुए बम कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस लगातार कई इलाके की तलाशी ले रही थी, चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई थी इसी क्रम में कुख्यात बाबर को पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा, यह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि काले रंग के सर्ट में कुख्यात अपराधी बाबर को पुलिस किस तरह पकड़ कर पूछताछ के लिए ले जा रही है।

बम कांड का मोस्ट वांटेड अपराधी बाबर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बम कांड का मोस्ट वांटेड अपराधी बाबर के पुलिस के हत्थे चढ़ने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस को कुछ राहत मिली है कि इससे पूछताछ करने पर कई बातें सामने निकलकर आएंगी, डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम लगातार इसी बम धमाके को लेकर जांच कर रही थी, गौरतलब हो कि बाबर एक कमरे में सो रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा, बाबर भागलपुर के 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में भी शामिल था, बाबर कई वर्षों से फरार भी चल रहा था, वही पुलिस लगातार कभी रहमत कुरेशी तो कभी शाहजहां तो कभी बाबर के घर छापेमारी कर रही थी इसी बीच बाबर को पुलिस ने नाटकीय अंदाज से धर दबोचा, यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है, पूछताछ के बाद खुलकर स्पष्ट हो जाएगा कि यह धमाका कैसे और क्यों किया गया था?

घर में जमीन विवाद संबंधी मिले कई दस्तावेज

भागलपुर हुसैनाबाद के कुरेशी टोला स्थित अब्दुल गनी और उसके भाइयों के जिस घर में विस्फोट हुई थी वहां से पुलिस को जमीन विवाद संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं इन सभी दस्तावेज को देखा गया तो यह 2017 से लेकर 2018 तक के हैं इसमें जमीन संबंधित विवाद होने को लेकर डीआईजी से लेकर एसएसपी को दिए गए पत्र की रिसीविंग कॉपी पाई गई है।

रेंज डीआईजी विवेकानंद का सख्त निर्देश- बम बनाए जाने या रखे जाने की सूचना पर करें त्वरित कार्रवाई

भागलपुर में लगातार विष्फोट होने की घटना को लेकर रेंज डीआईजी विवेकानंद ने भागलपुर सहित बांका और नवगछिया के पुलिस अधीक्षकों को उनके क्षेत्र में ऐसे इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है जहां बम बनाए जाने या रखे जाने की सूचना है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे जगहों पर डॉग स्क्वायड की मदद से विशेष सर्वे ऑपरेशन चलाएं ताकि ऐसी घटना अपने क्षेत्र में दोबारा ना हो।

बम धमाके से जुड़े एक अभियुक्त को किया गया है गिरफ्तार -एसएसपी भागलपुर

वही भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि एसआईटी की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है, वांछित और आरोपीत लोगों के घर लगातार छापेमारी भी हो रही है जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है, बम बनाने के कारोबार से जुड़े सभी लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जा रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: