बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बना एमडीएम सोया सब्जी में कीङा मिलने पर हंगामा हुआ.कीङा मिलने की सूचना पर अभिभावक व ग्रामीण काफी संख्या में जुट गया. प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह को मनमानी और हटाने की मांग करने लगा.अभिभावक लोगों ने बताया कि एमडीएम बन कर बच्चे की थाली में पङोस दिया जब सब्जी देखा तो उसमें कीङा मिलने पर बच्चा खाने से इंकार किया.
भोजन जब फेंकने पर आसपास के लोगों ने देखा तो हंगामा करने लगा.शिक्षक पाला झार लेगें लेकिन हमलोगों का बच्चा का क्या होता.प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि रसोईया पांच है सबको निर्देश था कि सोयाबीन को पहले पानी में उबाल कर बनाना है कोई गङबङी को सूचना देना लेकिन नहीं दिया.
रोज भोजन को चख कर बच्चे को खिलाना है लापरवाही हुआ है जिसके कारण बच्चे को खाना नहीं खाने दिया.ग्रामीण ने बीईईओ कार्यालय को मिलने पर नारायणपुर संकुल संचालक पवन कुमार, शिक्षक प्रियरंजन कुमर ने विद्यालय आकर जांच कर ग्रामीण ने बातचीत किया. दोनों पक्ष का सारा रिपोर्ट बीईईओ व जिला शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा रसोईया और प्रधानाध्यापक पर कारवाई होगी पूरा जांच होने पर.