सराफ कॉलेज में स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशन में हुआ नए भवन का शिलान्यास
नवगछिया। भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज का उत्तरोत्तर विकास होता रहेगा और पूरे अनुमंडल में यह कॉलेज सबसे ज्यादा सुविधायुक्त और अव्वल होगा। ये बातें श्री शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर रामचंद्रआचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कॉलेज में नये भवन के शिलान्यास करवाने के बाद अपने आशीर्वचन के दौरान इस महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में और भी अन्य महाविद्यालय हैं, जहां का विकास लगभग अवरुद्ध सा है। लेकिन, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय का विकास लगातार जारी है और यह विकास का क्रम लगातार जारी रहेगा। स्वामी आगमानंद महाराज ने सराफ कॉलेज के एनसीसी के पदाधिकारी तुषार कांत झा एवं कैडेट्स की भी काफी सराहना की तथा उन्हें विशेष रूप से गुरु पूर्णिमा के मौके पर महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सराहनीय योगदान के लिए विशेष रूप से आशीर्वाद स्वरूप स्वरचित हनुमान चालीसा पुस्तक प्रदान किया।
मौके पर कॉलेज के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि आज इस महाविद्यालय में नए तीन मंजिल भवन का शिलान्यास किया गया है। इस भवन के बनने के बाद 8 बड़े हॉल का निर्माण होगा। जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में काफी सुविधा होगी। साथ ही मौके पर मौजूद विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह से महाविद्यालय के सड़क निर्माण में अपेक्षित सहयोग मांगा। कार्यक्रम को विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ उग्रमोहन झा, पंडित प्रेम शंकर भारती इत्यादि ने भी संबोधित किया। जिसका संचालन शिक्षक रामानंद सिंह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक मोहम्मद नईमुद्दीन ने किया।
बताते चलें कि स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में रविवार दोपहर बाद श्री शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी रामचंद्रआचार्य परमहंस स्वामी आगमनंद जी महाराज के निर्देशन में नए भवन का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां यजमान के रुप में महाविद्यालय के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा थे। वहीं पुरोहित मुकेश बाबा ने मंगलाचरण के साथ नये भवन की नींव का पूजन कराकर शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराया। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी आचार्यों, संत, प्राध्यापक, कर्मियों ने सहयोग किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सामूहिक रूप से फीता काट कर नव निर्मित स्टाफ मोटर साइकिल स्टैंड का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी की छात्राओं ने स्वागत गान और लोक प्रसिद्ध झीझीया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ उग्र मोहन झा, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक मोहम्मद नईमुद्दीन, शिक्षक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह, एनसीसी के तुषार कांत झा, लेखापाल विनोदानंद मंडल, कुंदन बाबा, स्वामी शिव प्रेमानंद जी, स्वामी प्रेम शंकर भारती सहित महाविद्यालय के अधिकांश व्याख्याता तथा तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मी और एनसीसी के छात्र मौजूद थे।