5
(1)

नवगछिया : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में 17 मार्च, सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई एक और दो के विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर इस शिविर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मी और कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो. तुषार कांत झा, प्रो. अवधेश कुमार वैद्य, प्रो. सुनील सनगही, प्रो. माणिक लाल चंद, प्रो. विपुल कुमार, प्रो. नवल किशोर जायसवाल, प्रो. ललन कुमार और राजेश कानोडिया प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार और डॉ. कुमारी दीपशिखा ने किया।

कार्यक्रम के पहले सत्र में महाविद्यालय के 87 NSS स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया। दूसरे सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने खादी भंडार क्षेत्र में पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य में भाग लिया।

इस दौरान डॉ. विकास कुमार और राजेश कानोडिया ने स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. विकास ने स्वयंसेवकों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज की उन्नति हेतु काम करने की प्रेरणा दी, वहीं राजेश कानोडिया ने टीम भावना से कार्य करने की सलाह दी।

समाप्ति पर सभी स्वयंसेवक दिनभर के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: